BHADOHI : उत्सव की तरह मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस, दिलाई गई शपथ

0
130

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ पूरे जनपद में उत्सव की तरह मनाया गया। इस दौरान हुए विविध कार्यक्रमों में लोगों को मतदान के अधिकार, मतदान के महत्व और इससे होने वाले फायदे गिनाते हुए शपथ भी दिलाई गई। पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन, सभी थानों, चौकियों और शाखा कार्यालयों पर भी अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एएसपी राजेश भारती के द्वारा पुलिस लाइन में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ- “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” दिलाई गई। एएसपी ने शपथ को पढ़ा, इसके बाद सभी ने उसे दोहराया। इसी क्रम में अन्य कार्यालयों में स्थानीय प्रमुखों के द्वारा शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में जिला कारागार ज्ञानपुर में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। जेलर राजेश वर्मा ने सभी कर्मचारियों, जेल वार्डर, महिला जेल वार्डर को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। इस मौके पर डिप्टी जेलर नरेश कुमार, सुभावती देवी, अंबरीश कुमार शर्मा, संजय कुमार राय आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here