Bhadohi : ‘माय होम इंडिया’ ने रामायनपुर में लगाया हेल्थ कैंप

0
81

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) विकास खंड सुरियावां के रामायनपुर गांव मंगलवार को स्वयंसेवी संस्था ‘माय होम इंडिया’ की जिला इकाई के बैनर तले एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कल्याण हास्पिटल मोढ़ के सहयोग से आयोजित निशुल्क कैंप में ज्यादातर महिलाओं व बुजुर्गों ने सेहत की जांच करवाई।
भीषण ठंड के बावजूद भारी संख्या में लोग हेल्थ कैंप में पहुंचे। इस दौरान सुगर, ब्लडप्रेशर समेत कई अन्य जांच मौके पर की गई और उसी के अनुसार मरीजों को दवा का वितरण किया गया। वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ केएम मंजरी ने बताया कि संस्था के द्वारा नियमित रूप से इस तरह के शिविर का आयोजन किया जाता है, जिसमें क्षेत्रीय लोगों का निशुल्क इलाज किया जाता है। बताया कि, इस तरह के कैंप महिलाओं के लिए काफी लाभदायक होते हैं, क्योंकि वह छोटी-मोटी बीमारियों के लिए बाहर इलाज करवाने नहीं जाती हैं, ऐसे मेंइस तरह का कैंप उनके लिए बेहद फायदेमंद हो रहा है। लगने वाले शिविरों मेंऐसी बहुत सी महिलाओं के केस आएं, जो शुरुआत में छोटी-मोटी बीमारियों से परेशान थीं, लेकिन समय के साथ उनकी बीमारी बढ़ती जा रही थी।
इस शिविर में स्किन रोग विशेषज्ञ डा. शिखा मिश्रा ने त्वचा संबंधी मरीजों की जांच कर आवश्यक दवाएं दीं। इस दौरान बालिकाओं का सीबीसी जांच के लिए नमूना भी कलेक्ट किया गया।
स्वयंसेवी संस्था माय होम इंडिया के जिला संयोजक सुशील मिश्र ने शिविर को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का आभार जताया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वतन दुबे ने कल्याण हॉस्पिटल व स्वयंसेवी संस्था का आभार प्रकट किया। इस मौके पर डा. महिमा, पवन विश्वकर्मा, रत्नेश विक्रम आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here