Bhadohi : विद्यालय में मिला गंदगी का अंबार, दो टीचर भी गैरहाजिर, तीन वर्ष का लेखाजोखा तलब

0
209
Bhadohi: Heaps of filth found in the school, two teachers also absent, three years' accounts summoned

बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने किया प्राथमिक विद्यालय भदरमानपुर का औचक निरीक्षण
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi
) बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्रनारायण सिंह ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय भदरमनपुर (विकास खंड भदोही) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्यालय में कार्यरत चार अध्यापकों में शिक्षा मित्र अखिलेश कुमार मिश्र बिना सूचना के अनुपस्थित थे और इंचार्ज प्रधानाध्यापक राकेश कुमार दुबे विलंब से विद्यालय पहुंचे। इस पर बीएसए ने दोनों अध्यापकों का निरीक्षण तिथि का वेतन भुगतान प्रतिबंधित करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
इस दौरान की गई जांच में कुल नामांकित 48 बच्चे पाए गए। नामांकन के सापेक्ष 22 बच्चे स्कूल में उपस्थित मिले। अति न्यून नामांकन के दृष्टिगत विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापकों को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए नामांकन में वृद्धि करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा विद्यालय का भौतिक परिवेश ठीक नहीं पाया गया। विद्यालय कैंपस के अंदर और बाहर, चारों तरफ गंदगी का अंबार पाया गया। घास-फूस और झाड़ियां उगी हुई पाई गईं। विद्यालय की रंगाई पुताई और कायाकल्प के तहत रनिंग वाटर और विद्युतीकरण आदि की व्यवस्था नहीं पाई गई, जिसके लिए संबंधित इंचार्ज प्रधानाध्यापक राकेश कुमार दुबे को दोषी मानते हुए 10 दिन में समस्त कार्यों को पूर्ण कराने के लिए निर्देश निर्गत किया गया और विगत 3 वर्षों में प्रेषित किए गए कंपोजिट ग्रांट के व्यय का विवरण मांगा गया है।