
ज्ञानपुर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में डीएम, एसपी ने सुनीं समस्याएं
जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों उपजिलाधिकारियों व सीओ ने सुनी फरियाद
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) माह के प्रथम शनिवार को आज जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में तहसील ज्ञानपुर में जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डा. अनिल कुमार ने शिकायतें सुनीं। जिलाधिकारी ने जमीन व राजस्व के मामलों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि आज समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण सप्ताहभर के अंदर करवाया जाए।
फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरिए। इसके लिए उनकी शिकायतों, समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन कर गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। प्रदेश सरकार की मंशानुरूप जनता-जनार्दन को अपने तहसील स्तर पर ही उनकी शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी गौरांग राठी व व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन जनता दर्शन में आए लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए और स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह के अंदर निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं। ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश मामले जमीन/राजस्व विवाद के आए, उन्होंने इसके लिए कानूनगो, लेखपाल व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर एक हफ्ते के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया। संयुक्त टीम मौके पर जाकर दोनो पक्षों व गवाहों के साक्ष्य लेते हुए स्पॉट नोट तैयार कर उस पर हस्ताक्षर कराए। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जो मामले या विवाद बार-बार आ रहे हैं, उनकी सूची बनाकर पुलिस के साथ मिलकर मामले का निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं।

एएसपी ने की एएचटीयू के कार्यों की समीक्षा
भदोही. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती की अध्यक्षता में शनिवार को पुलिस लाइन ज्ञानपुर सभागार में किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) के संबंध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015, बाल भिक्षा वृत्ति के रोकथाम, बाल श्रम रोकने के उपाय, एक युद्ध नशा के विरुद्ध, अभियान के तहत कालेज व स्कूल परिसर के पास 100 मीटर के दायरे में दुकानों को विस्थापित करने या नशा वाले पदार्थों को बेचने से रोकने के लिए उपाय, बाल विवाह रोकथाम उपाय संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की गई। एएसपी ने एएचटीयू के कार्योंकी समीक्षा भी की। इस मौके पर विभिन्न एनजीओ के अधिकारी, यूनिसेफ के अधिकारी, प्रभारी एएचटीयू सेल व समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी व महिला आरक्षी मौजूद रहे।