BHADOHI : जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार, इंस्पेक्टर और दो दरोगाओं का स्थानांतरण

0
157

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : जिला बदर किए जाने के बावजूद चोरी-छिपे घर पर रह रहे अभियुक्त को ज्ञानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्ञानपुर थाने की पुलिस ने बताया कि जिला बदर आदेश का उल्लंघन कर अभियुक्त छिपकर घर पर निवास कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सौरभ सिंह पुत्र स्व. मुन्ना सिंह उर्फ शैलेंद्र सिंह (निवासी फौदीपुर, थाना ज्ञानपुर) को गिरफ्तार किया गया है।
ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट ने सौरभ सिंह को छह महीने के लिए जिला बदर किया था। अभियुक्त के कब्जे से चाकू बरामद किया गया है। सौरभ के खिलाफ धारा-4/25 आर्म्स एक्ट व 10(ख) उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम का केस दर्ज कर चालानभेज दिया गया है।
दूसरी तरफ जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से एक इंस्पेक्टर और दो दरोगाओं का कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। इंस्पेक्टर छोटक यादव को इंस्पेक्टर क्राइम औराई से प्रभारी निरीक्षक ऊँज के पद पर भेजा गया है। इसी क्रम में एसआई बृजेश कुमार मौर्य को थानाध्यक्ष ऊँज से थानाध्यक्ष कोइरौना के पद पर और दरोगा जयप्रकाश को थाना कोइरौना से पुलिस लाइन भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here