Bettiah : केरल और तमिलनाडु के दंपत्ति ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की दो बच्चियों को लिया गोद

0
236

बेतिया : बेतिया शहर के बानूछापर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान की चर्चा फिर से हो रही है। यहाँ पल रहे मासूम बच्चों को कई देशी एवं विदेशी दम्पत्तियों ने गोद लिया है। इसी कड़ी में आज केरल के दंपत्ति मि0 विनोद जॉय और दयना जॉय ने अपने संतान के रूप में 4.5 वर्ष की बालिका एवं तमिलनाडु के दंपत्ति मि0 वशनथन वी और थमरई सेल्वी ने 2.5 वर्ष की बालिका को गोद लिया गया।

अपर समाहर्ता राजीव कुमार द्वारा दम्पत्तियों को दत्तक ग्रहण आदेश एवं जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बच्चों को पाकर दोनों दम्पत्तियों का खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। दोनों दम्पत्तियों ने दत्तक ग्रहण हेतु सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी की वेबसाइट पर आवेदन दिया था। सभी कानूनी प्रक्रिया जाँच उपरांत बच्चियों को गोद देते हुए दत्तक ग्रहण आदेश एवं जन्म प्रमाण पत्र सौंपा गया।

इस मौके पर अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता बेबी कुमारी, प्रभारी सहायक निदेशक शरणजीत कौर, बाल संरक्षण पदाधिकारी अजय पासवान, समन्वयक ब्रजेश कुमार एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के सभी कर्मी उपस्थित थे।