Bengaluru : ऐश्वर्या महादेव को केपीसीसी के सोशल मीडिया विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

0
46

बेंगलुरू : (Bengaluru) कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समिति के सदस्य ऐश्वर्या महादेव को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (Karnataka Pradesh Congress Committee’s) (KPCC) के सोशल मीडिया विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) (AICC) ने तत्काल प्रभाव से ऐश्वर्या की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या महादेव (Aishwarya Mahadev) दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक मंचनहल्ली महादेव (late Congress leader and former MLA Manchanahalli Mahadev) की बेटी हैं। मैसूर जिले के के.आर. नगर की मूल निवासी ऐश्वर्या अपने पिता महादेव के समय से ही पार्टी की निष्ठा से सेवा कर रही हैं।

ऐश्वर्या ने बहुत कम उम्र में ही राजनीति में कदम रख दिया और कांग्रेस की महिला विंग (Congress women’s wing) की सचिव के पद तक पहुंचीं। बाद में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस प्रवक्ता के तौर पर अपनी पहचान बनाई। अब नई जिम्मेदारी के साथ उनसे डिजिटल युग में पार्टी के सोशल मीडिया अभियान को और मजबूत करने की उम्मीद की जा रही है।