spot_img

Begusarai : फोरलेन का सर्विस लेन बनाने में बाधक कब्रिस्तान का होगा अधिग्रहण

बेगूसराय : राष्ट्रीय उच्च पथ (एनएच)-31 के सिमरिया-खगड़िया फोरलेन का सर्विस लेन बनने में बाधक बने कब्रिस्तान का अधिग्रहण किया जाएगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

सिमरिया से जीरोमाइल बेगूसराय होते हुए खगड़िया तक जाने वाली फोरलेन सड़क पर बरौनी प्रखंड क्षेत्र स्थित देवना और पपरौर के बीच सर्विस लेन बनने का कार्य कब्रिस्तान के कारण बाधित था। पिछले दिनों दिशा की बैठक में यह मामला जोर-शोर से उठा।

बैठक के बाद भी स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय के डीएम को स्पष्ट रूप से कहा था कि जब फोरलेन के लिए यहां दर्जनों मंदिर हटाए जा सकते हैं, तो कब्रिस्तान के कारण सर्विस लेन क्यों बाधित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा था कि यदि छह महीने के अंदर कब्रिस्तान को हटाकर सर्विस लेन नहीं बनाया जाता है तो उस स्थल पर विशाल धरना दिया जाएगा।

इसके बाद राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण (एनएचएआई) एवं जिला प्रशासन हरकत में आया तथा भारत सरकार के स्तर से राष्ट्रीय उच्च पथ प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण की अधिसूचना जारी की है। डीएम के रिपोर्ट के आधार पर अब सरकार ने कब्रिस्तान की भूमि को अधिकृत करने का निर्णय लिया है। अधिग्रहण प्रक्रिया के लिए सार्वजनिक गजट निकाली गई, जिसमें 0.89 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है।

भाजपा नेता-सह-सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस पहल से जीरोमाइल से खगड़िया तक फोरलेन बनाने का कार्य पूरा हो जाएगा। निर्बाध रूप से सर्विस लेन बन जाने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा लोगों को फोरलेन सड़क की पूर्ण सुविधा मिल सकेगी।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles