Begusarai : क्लीनिक में घुसकर डॉ. शौकत अली पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

0
486

बेगूसराय : बेगूसराय में बुधवार की शाम एक व्यक्ति ने डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल डॉ. शौकत अली का इलाज चल रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते आरोपी को पकड़ लिया, जिससे डॉक्टर की जान बच गई।

घटना नगर थाना क्षेत्र में कचहरी चौक मस्जिद के समीप चल रहे क्लीनिक की है। बताया जा रहा है कि बारो निवासी चर्चित फिजिशियन डॉ. शौकत अली अपने क्लीनिक में मरीजों को देख रहे थे। इसी दौरान एक युवक मरीज बनकर उनके क्लीनिक में घुसा और जब तक चिकित्सक कुछ समझ पाते, उसने ब्लेड से गर्दन पर हमला कर दिया। जिससे डॉ. शौकत अली को गंभीर चोट भी आई है।

हालांकि तब तक मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसी दौरान किसी ने नगर थाना की पुलिस को उक्त घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पहुंची नगर थाना की पुलिस ने काफी कोशिश के बाद लोगों की भीड़ से बचाकर आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिससे पूछताछ चल रही है।

घायल डॉक्टर शौकत अली ने बताया कि वह आरोपी को नहीं पहचानते हैं और आरोपी ने किस कारण से उन पर हमला किया, इस बात से वह अनभिज्ञ हैं। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर पूरा मामला क्या है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमला करने वाला आएगा नशे में धूत है, उसकी जेब से नशीली सामान भी मिले हैं।

पकड़े गए युवक से पूछताछ का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उक्त युवक का कहना है कि वह पांच दिनों से उनके यहां इलाज करा रहा है, लेकिन कोई राहत नहीं मिल रही है। आज भी जब वह डॉक्टर से दिखाने आया तो कंपाउंडर ने दोगुना फीस मांगा। इसी से वह आक्रोशित हो गया था, हालांकि लोग इसकी बात पर विश्वास नहीं कर रहे हैं। चिकित्सकों ने भी इस घटना पर दुख जताया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि डॉ. शौकत अली के क्लिनिक में घुस कर धारदार हथियार से हमला पचवीर निवासी गंगा साह ने किया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी एवं नगर थानाध्यक्ष ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल डॉक्टर को ईलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां ईलाज के बाद उनकी हालत सामान्य है। आरोपी से पुछताछ की जा रही है, जल्द ही हमला का कारण स्पष्ट किया जाएगा।