spot_img
HomeBareillyBareilly : बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में बरेली का जलवा, आईआईए ने...

Bareilly : बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में बरेली का जलवा, आईआईए ने रखी एमएसएमई के हितों की मांग

बरेली : (Bareilly) भारत मंडपम में बिल्ड भारत एक्सपो 2025 का भव्य उद्घाटन केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान उत्तर प्रदेश के स्किल डेवलपमेंट मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
आईआईए बरेली चैप्टर के चेयरमैन मयूर धीरवानी व सचिव रजत मेहरोत्रा के नेतृत्व में बरेली से 10 स्टॉल एक्सपो में प्रदर्शित किए गए। आईआईए डिविजनल सेक्रेटरी मनोज पंजाबी के मार्गदर्शन में 25 सदस्यीय टीम ने भागीदारी की।

आईआईए के नेशनल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दिनेश गोयल ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और केंद्रीय एमएसएमई मंत्री का सम्मान किया। आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने अपने संबोधन में एमएसएमई सेक्टर के हितों की प्रमुख मांगें लीज होल्ड औद्योगिक भूमि को फ्री होल्ड करना, सरकारी खरीद में एमएसएमई के लिए 40 प्रतिशत आरक्षण, राष्ट्रीय एमएसएमई नीति जारी करना, आईआईए को नेशनल बोर्ड ऑफ एमएसएमई में प्रतिनिधित्व देना व एमएसएमई एसोसिएशनों की एक्रेडिटेशन प्रणाली को पुनः लागू करना आदि मंत्री के समक्ष रखीं। मंत्री जीतन राम मांझी ने इन मांगों को उचित ठहराते हुए एमएसएमई हितों की रक्षा और आईआईए को नेशनल बोर्ड में प्रतिनिधित्व देने का आश्वासन दिया। बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में बरेली के उद्योगपतियों की भागीदारी ने जिले की औद्योगिक शक्ति को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर किया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर