Wednesday, September 27, 2023
Homecrime newsBaramulla : बारामूला में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, लश्कर-ए-तैयबा के 2 सहयोगी...

Baramulla : बारामूला में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, लश्कर-ए-तैयबा के 2 सहयोगी गिरफ्तार

बारामूला: (Baramulla) उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी इलाके से सुरक्षा बलों ने लश्कर आतंकियों के दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। चिनार कॉर्प्स के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों को ऑपरेशन ईगल के तहत पकड़ा गया।

चिनार कॉर्प्स ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर 14 सितंबर को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विशेष नाका लगाया। इस दौरान दो संदिग्धों को जांच के लिए रोका गया, लेकिन दोनों ने मौके से भागने का प्रयास किया। इसके बावजूद सतर्क जवानों ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 पिस्तौल, 05 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किए गए हैं।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर