
बाराबंकी :(Barabanki) बाराबंकी जिले के रामसनेहीघट क्षेत्र (Ramsnehighat area of Barabanki district) में पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की स्मैक बरामद की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि रामसनेही घाट थाना क्षेत्र के कोटवा से रविवार को जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी और उसके पुत्र शिवम पाठक उर्फ गोलू को पकड़ा गया और उनके कब्जे से 1.355 किलोग्राम स्मैक बरामद की गई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।