बलरामपुर : (Balrampur) वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत कोटराही गांव में बीती देर रात युवक के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
वाड्रफनगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीबन दो बजे की है, जब आरोपित संजय खेरवार मृतक ओमप्रकाश कुशवाहा पिता अंबिका कुशवाहा के घर में घुसकर जानलेवा हमला कर फरार हो गया। घटना के बाद युवक की तलाश शुरू हुई तो वह अपने घर के छत में छिपा मिला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार मृतक ने पहले भी आरोपित पड़ोसी की पुलिस से शिकायत की थी। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।