बाईपण भारी देवा’ सिनेमा ने की रिकार्ड कमाई

0
518

‘बाईपण भारी देवा’ यह फिल्म रविवार 30 जून को सिनेमा घरों में रिलीज हुई हैं। इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। खासकर के महिलाएं इस मूवी को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। डायरेक्टर केदार शिंदे निर्देशित इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया हैं।
इस मूवी ने 6.45 करोड़ रुपए की कमाई की हैं। मराठी फिल्म इंडस्ट्री की इस फिल्म ने रिकार्ड ब्रेक कमाई की हैं। फिल्म की सफलता के बाद डायरेक्टर केदार शिंदे ने अपने मन की बात कहते हुए सोशल मीडिया पर बोला है कि, यह सब स्वामी की कृपा और सिध्दीविनायक का महाप्रसाद हैं। मुझे 21 साल लग गए दादर का रस्ता क्रॉस करने के लिए। 2002 साल में ‘सही रे सही’ फिल्म आई, उसे भी आप लोगों ने अच्छा प्रतिसाद दिया। आगे उन्होंने कहा है, अगं बाई अरेच्चा, जत्रा इन मूवी से लेकर महाराष्ट्र शाहीर तक आप लोगों का साथ मुझे मिला। पर सच कहूं तो मुझे ‘सही’ के बाद ‘बाईपण भारी देवा’ फिल्म की अच्छी सफलता देखने को मिल रही हैं। यह सब आप लोगों की दुआ हैं और मैं आगे भी इसी तरह काम करता रहूंगा।”
जिओ स्टूडियो प्रस्तुत, राधाकृष्ण भोसले और जिओ स्टूडियो निर्मित, बेला शिंदे-अजीत भूरे सह-निर्मित और केदार शिंदे निर्देशित ‘बाईपन भारी देवा’ इस फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।