बागपत:(Baghpat) बागपत जिले में यमुना का पानी बढने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। दिल्ली एनसीआर गाजियाबाद के सिंगुरपुर में बांध टूटने के बाद बुधवार को बागपत जिले के सांकरौद व गढ़ी के बीच बांध क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बांध की मरम्मत की है। सूचना पर प्रशासन ने सिंचाई विभाग को बांध की मरम्मत के निर्देश दिये हैं एनडीआरएफ की टीम मौके पर भेजी गयी है। हथनीकुंड बैराज से 2 लाख क्यूसैक से अधिक पानी भेजा गया है जो शाम तक पहुंचने की संभावना है।
बागपत जिले के अल्लीपुर बांध पर यमुना के पानी ने सेंध लगा दी है। सांकरौद व गढ़ी के बीच बुधवार को बांध क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत की है। सिंचाई विभाग को सूचना दी गयी। सिंचाई विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक हुई है। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को फटकार लगायी है। सिंचाई विभाग को बांध पर नजर बनाने और क्षतिग्रस्त स्थानों की मरम्मत के निर्देश दिये गये हैं। खतरे को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर भेजा गया है। एसडीएम खेकड़ा पूजा शर्मा का कहना है यमुना में पानी का जलस्तर बढा है । बांध पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली में बाढ का खतरा देखते हुए एनसीआर क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम को भेजने की सूचना मिली है। जैसे ही टीम पहुंचेगी उनसे जानकारी साझा की जाएगी। सभी ग्रामीणों को बांध से दूर रहने के निर्देश दिये गये हैं।