spot_img
HomeINTERNATIONALAstana : एएसबीसी एशियन अंडर-22 और यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप: जदुमनी सिंह, आकाश...

Astana : एएसबीसी एशियन अंडर-22 और यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप: जदुमनी सिंह, आकाश गोरखा क्वार्टरफाइनल में

अस्ताना : (Astana) भारतीय मुक्केबाजों ने कजाकिस्तान के अस्ताना में चल रही एएसबीसी एशियन अंडर-22 और यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 के दूसरे दिन भी अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। मंडेंगबाम जदुमनी सिंह (51 किग्रा) और आकाश गोरखा (60 किग्रा) ने जीत दर्ज कर अंडर-22 के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को, जदुमनी सिंह ने राउंड दो में गोलिया के अल्दरखिशिग बटुल्गा के खिलाफ आरएससी (रेफरी स्टॉप कॉन्टेस्ट) निर्णय के साथ मुकाबलाजीता। दूसरी ओर, आकाश को मंगोलिया के गणबातार गान एर्डीन के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन पहला राउंड हारने के बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 4-1 से जीत लिया।दोनों मुक्केबाज मंगलवार को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे।

इससे पहले शनिवार देर रात जतिन (57 किग्रा), सागर जाखड़ (60 किग्रा) और यशवर्धन सिंह (63.5 किग्रा) ने भी अगले दौर में प्रवेश किया। जतिन और यशवर्धन ने अपने मुकाबले समान रूप से 5-0 से जीते, जबकि सागर को अपने प्रतिद्वंद्वी सिंगापुर के लियोंग ब्रैंडन से वॉकओवर मिला।

बता दें कि बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मौजूदा प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए 50 सदस्यीय भारतीय टीम भेजी है, जिसमें 24 से अधिक देशों के 390 से अधिक मुक्केबाज 25 भार श्रेणियों में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। यूथ और अंडर-22 वर्ग के फाइनल क्रमशः 6 और 7 मई को खेले जाएंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर