spot_img
HomeAshoknagarAshoknagar : बीना-कोटा रेल खण्ड पर नई मेमू ट्रेन की सौगात

Ashoknagar : बीना-कोटा रेल खण्ड पर नई मेमू ट्रेन की सौगात

अशोकनगर : बीना-कोटा रेल खण्ड पर रेलवे ने स्पेशल नई मेमू ट्रेन की सौगात दी है। यह मेमू ट्रेन 14 फरवरी बुधवार से प्रारम्भ होगी।

मंगलवार शाम रेलवे से जारी समाचार के अनुसार 14 फरवरी 2024 से अगली सूचना तक बीना-कोटा-बीना के मध्य अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन अगली सूचना तक प्रतिदिन बीना स्टेशन से 17.20 बजे प्रस्थान कर, 18.08 बजे मुंगावली पहुंचकर, 18.10 बजे मुंगावली से प्रस्थान कर, 19.05 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 19.07 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 20.35 बजे गुना पहुँचकर, 20.40 बजे गुना से प्रस्थान कर, अगले दिन 00.50 बजे कोटा स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन दिनांक 14 फरवरी से अगली सूचना तक प्रतिदिन कोटा स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान कर, 19.10 बजे गुना पहुँचकर, 19.15 बजे गुना से प्रस्थान कर, 20.09 बजे अशोकनगर पहुँचकर, 20.11 बजे अशोकनगर से प्रस्थान कर, 21.06 बजे मुंगावली पहुँचकर, 21.08 बजे मुंगावली से प्रस्थान कर, 22.40 बजे बीना स्टेशन पहुँचेगी।

गाड़ी के हाल्ट-

रास्ते में यह गाड़ी दोनो दिशाओं में महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रेहटवास, ओर, हिनोतिया पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढोरागांव, पीलीघाट, पगारा, माबन, गुना, महुगड़ा, रुठियाई, चौराखेड़ी, धरनावदा, मोतीपुरा चौकी, भूलोन, छाबड़ागुगौर, कैशोली, सालपुरा, अटरू, पीपलोद रोड , छजावां, बारां, सुन्दलक, बिजौरा, अंता, भौंरा, श्रीकल्याणपुरा, दीगोद, चन्द्रेसल एवं सोगरिया स्टेशनों पर रुकेगी।

कोच कंपोजीशन-

इस गाड़ी में 06 ट्रेलिंग कोच एवं 02 मोटर कोच सहित कुल 08 डिब्बे रहेंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर