Amethi : युवक के साथ दोस्त की तरह रह रहा था सारस, वन विभाग ने पक्षी विहार भेजा

0
78
Amethi: The stork was living like a friend with the young man, the forest department sent to the bird sanctuary

अमेठी : (Amethi) अमेठी जिले में एक युवक के घर पर एक सारस उसके दोस्त की तरह रह रहा था क्योंकि एक बार घायल होने पर इस पक्षी की उसने जान बचाई थी। लेकिन अब वन विभाग ने इस सारस को रायबरेली के समस्तपुर पक्षी विहार भेज दिया है।प्रभागीय वन अधिकारी डी.एन. सिंह ने बुधवार को बताया कि अमेठी के जामो विकास खंड के मंडखा निवासी आरिफ के पास रह रहे सारस को पक्षी विहार में भेजने के लिए विभाग की एक टीम ने उससे मुलाकात कर सहमति ली थी। उन्होंने बताया कि सारस को मंगलवार को रायबरेली के ऊंचाहार समस्तपुर पक्षी विहार भेज दिया गया है। उनके मुताबिक, प्रकिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।

गौरतलब है कि अमेठी जिले के जामो विकास खंड के मंडखा निवासी आरिफ को करीब एक साल पहले खेत में एक सारस घायल हालत में मिला था। आरिफ उसे अपने घर ले आया था और उसकी देखभाल की। धीरे—धीरे सारस पूरी तरह ठीक हो गया और आरिफ के साथ ही रहने लगा। आरिफ और सारस के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी आए थे।