Ajmer : गाली-गलौज से भड़के साले ने डंडे और ईंट से कर दी थी जीजा की हत्या

0
78

अजमेर : (Ajmer) हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना क्षेत्र में 13 अप्रैल काे कच्ची झाेंपड़ी में मिले शव के मामले में नया खुलासा हुआ है। यहां मध्य प्रदेश निवासी मजदूर की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में मौत के बाद पुलिस को साले ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने सच्चाई सामने लाकर दी।

सब इंस्पेक्टर पारुल यादव ने बताया कि 13 अप्रैल को लोगों को बदबू आने पर झोपड़ी में लाश होने की थाने पर सूचना मिली थी। इस पर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां प्रजापति छात्रावास के पीछे एक झोपड़ी में कोडरी सीताराम (30) निवासी मध्य प्रदेश का शव बरामद हुआ। मृतक मजदूरी का काम करता था।

मौके पर मौजूद मृतक के साले मस्तराम ने पुलिस को बताया कि सीताराम पिछले कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रहा था और शराब के नशे में रहता था। उसने दावा किया कि गर्मी, भूख और प्यास की वजह से जीजा की मौत हुई होगी। पुलिस ने शुरुआती तौर पर उसकी बातों को मानते हुए पोस्टमॉर्टम करवाया और शव को परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद मस्तराम शव को मध्य प्रदेश ले जाया गया।

जब मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आई, तो उसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए। रिपोर्ट में पाया गया कि मृतक के शरीर के बाईं ओर गंभीर चोटें थीं और आंतों में भारी फ्रैक्चर थे। यह स्पष्ट हो गया कि मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि हिंसक हमले का नतीजा थी। इसके बाद पुलिस ने मस्तराम को पूछताछ के लिए अजमेर बुलाया।

कड़ी पूछताछ में मस्तराम ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि 11 अप्रैल की रात जीजा ने नशे में उससे गाली-गलौज की, जिससे गुस्से में आकर उसने पहले डंडे से हमला किया और फिर ईंट से वार कर जीजा की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह पास की झोपड़ी में सो गया और अगले दिन खुद को मासूम बताकर पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है।