spot_img
HomeAhmedabadAhmedabad : निकोल में कंस्ट्रक्शन साइट पर मिट्टी धंसी, एक की मौत

Ahmedabad : निकोल में कंस्ट्रक्शन साइट पर मिट्टी धंसी, एक की मौत

हादसे में घायल एक श्रमिक अस्पताल में भर्ती
अहमदाबाद : (Ahmedabad)
अहमदाबाद के निकोल क्षेत्र में स्थित मनमोहन पार्क के पास कंस्ट्रक्शन साइट पर रविवार सुबह मिट्टी धसने से दो श्रमिक दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम 3 दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन कर श्रमिकों काे बाहर निकालते हुए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक श्रमिक काे मृत घाेषित कर दिया। वहीं दूसरे का इलाज जारी है।

अहमदाबाद फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम में आज एक मैसेज आया कि निकोल-विराटनगर रोड पर मनमोहन पार्क चौराहे के पास नई कंस्ट्रक्शन साइट पर खुदाई के दौरान काम कर रहे श्रमिकों पर मिट्टी का ढेर आ गिरा है। मिट्टी के ढेर के नीचे दो श्रमिक दबे हैं। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां रेस्क्यू टीम के साथ माैके पर पहुंची। फायर विभाग ने एक श्रमिक को होश में बाहर निकाला और उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरे व्यक्ति को मिट्टी के ढेर से कुछ समय के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला जा सका। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घाेषित कर दिया।

निकोल फायर स्टेशन के ऑफिसर विष्णुभाई देसाई के अनुसार मनमोहन पार्क चौराहे पर किंगस्टोन के पास निर्माणाधीन नई बिल्डिंग की कंस्ट्रक्शन साइट पर मिट्टी का ढेर गिरने से दो श्रमिक दब गए थे। घटनास्थल पर एक व्यक्ति के सिर के बाल दिखाई दिए, जिसके चलते उसे शीघ्र ही बाहर निकाल लिया गया। दूसरे व्यक्ति काे 10 से 15 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाला जा सका। जिसकी हालत गंभीर थी। उसे तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया। घटना की पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर