Ahmedabad : भारत जीत से 5 विकेट दूर, वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन लंच तक 66 रन पर खोए 5 विकेट

0
25

वेस्टइंडीज की टीम भारत से अभी भी 220 रन पीछे
अहमदाबाद: (Ahmedabad) यहां नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने सुबह के सत्र में पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा। भारतीय टीम अब जीत से 5 विकेट दूर है, जबकि वेस्टइंडीज को पारी की हार से बचने के लिए अभी भी 220 रन चाहिए। भारतीय टीम ने आज सुबह कल के अपने स्कोर 5 विकेट पर 448 रन पर ही पारी घोषित कर दी।

286 रन से पिछड़ रही वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही। मोहम्मद सिराज ने तेग़ नारायण चंद्रपॉल (08) को 12 के कुल स्कोर पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। नीतिश रेड्डी ने स्कॉयर लेग पर चंद्रपॉल का बेहतरीन कैच पकड़ा।

इसके बाद रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहले जॉन कैंपबेल (14) और फिर ब्रैंडन किंग (05) को आउट कर वेस्टइंडीज का स्कोर 34 रन पर 3 विकेट कर दिया। कुलदीप यादव ने कप्तान रोस्टन चेज (01) को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। 46 के कुल स्कोर पर जडेजा ने साई होप (01) को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। यहां से एलिक एथानेज ( नाबाद 27) और जस्टिन ग्रीव्स (नाबाद 10) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। वेस्टइंडीज (West Indies) ने लंच तक 5 विकेट पर 66 रन बना लिए हैं और भारत से अब भी 220 रन से पीछे है।

भारतीय टीम (Indian team) ने पहली पारी 5 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित की

इससे पहले सलामी बल्लेबाज़ के.एल. राहुल, युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल (young wicketkeeper-batsman Dhruv Jurel) और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के शतकों की बदौलत भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 448 रन बना लिए थे और आज तीसरे दिन सुबह इसी स्कोर पर पारी घोषित कर दी और पहली पारी के आधार पर 286 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। भारत की ओर से केएल राहुल ने 100, ध्रुव जुरेल ने 125 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 104* रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने भी 50 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज़ की पहली पारी मात्र 162 रनों पर सिमट गई थी।

स्कोरकार्ड
वेस्टइंडीज़ (पहली पारी): 162, वेस्टइंडीज दूसरी पारी: 66/5
भारत (पहली पारी): 448/5 (पारी घोषित)।