रोजाना एक कविता : आज पढ़ें अनिता कपूर की कविता शब्द

0
516

शब्द ने स्वर से
अवतरित होने का रहस्य पूछा
तो स्वर ने कहा
सृष्टि
शब्दों की गुफाएँ
मैं तपस्वी
मैं बारिश की बंद से आया
शब्दों से लिपट
बादलों से टपका
बिजली में कड़का
हृदय में दहका
चाँदनी की तार में लिपट
तबले की थाप में थिरका
मैं उपवन के उन्माद में हूँ
सुख दुःख की नाव में हूँ
पर मैं सदैव मग्न हूँ
मैं किसी की यादों में
कैनवास के रंगों में भी
तुम्हारे,
शब्दों के अवसाद में लिपट
शीतल वाणी का छंद
मैं हर शब्द का वो संदेश हूँ
जो तुम्हें ओढ़
दीवाना सा
खिलखिलाता हूँ
इंद्रधनुष
हो जाता हूँ