spot_img

Mumbai : प्लेबैक सिंगिंग से अरिजीत के संन्यास को श्रेया घोषाल ने बताया नए दौर की शुरुआत

Mumbai: Shreya Ghoshal calls Arijit Singh's retirement from playback singing the beginning of a new era

मुंबई : (Mumbai) म्यूजिक इंडस्ट्री को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब मशहूर गायक अरिजीत सिंह (singer Arijit Singh) ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का ऐलान किया। उनके इस अचानक फैसले से न बॉलीवुड बल्कि लाखों फैंस भी हैरान रह गए। हालांकि, अरिजीत ने स्पष्ट किया है कि वे संगीत से पूरी तरह दूर नहीं हो रहे हैं और संगीतकार के रूप में अपनी रचनात्मक यात्रा जारी रखेंगे।

अरिजीत के इस फैसले पर गायिका श्रेया घोषाल (singer Shreya Ghoshal) ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे किसी युग का अंत मानने से इनकार किया। रिपोर्ट के मुताबिक श्रेया ने कहा कि अरिजीत जैसे प्रतिभाशाली कलाकार को पारंपरिक सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता। उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन के एक नए और रचनात्मक दौर की शुरुआत है और वे उनकी आने वाली संगीत रचनाओं को सुनने के लिए उत्साहित हैं।

अरिजीत सिंह ने 27 जनवरी की रात सोशल मीडिया के जरिए प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने लिखा, ‘नमस्ते, आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। आपने मुझे इतने सालों में खूब प्यार दिया, इसके लिए धन्यवाद। मैं ऐलान करता हूं कि प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लूंगा। मैं इस पेशे को अलविदा कह रहा हूं।’ गायक के इस फैसले ने उनके फैंस का दिल तोड़कर रख दिया है।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles