
मुंबई : (Mumbai) अभिनेत्री अदा शर्मा (Actress Adah Sharma) की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (2023) को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से जबरदस्त सराहना मिली थी। अब निर्माता ने इस प्रोजेक्ट को समाप्त नहीं होने देने का फैसला किया है और इसकी अगली कड़ी ‘द केरल स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड’ को लेकर तेजी से तैयारिया जोरों पर हैं। फिल्म का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है और साथ ही इसकी ऑफिशियल रिलीज तारीख का भी ऐलान हो गया है।
कहानी और टोन में गहराई
निर्माता विपुल अमृतलाल शाह (Producer Vipul Amrutlal Shah) ने पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि यह सिक्वल एक भावनात्मक और गहन कहानी सामने लाएगी। मोशन पोस्टर में महिलाओं के दर्द, भय, आँसू और क्रोध जैसे भावों को शक्तिशाली रूप से दिखाया गया है, जो आगामी फिल्म के गंभीर विषय और इमोशनल जर्नी का संकेत देते हैं। फिल्म का निर्देशन कामाख्या नारायण सिंह (film is directed by Kamakhya Narayan Singh) ने किया है, जिन्होंने इस विषय को संवेदनशील और प्रभावशाली तरीके से बड़े पर्दे पर पेश करने का दावा किया है।
नए कलाकारों के साथ आगे बढ़ेगी कहानी
‘द केरल स्टोरी 2’ में कुछ नए मुख्य कलाकार भी शामिल किए गए हैं, जिनमें उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा (Ulka Gupta, Aditi Bhatia, and Aishwarya Ojha) जैसे नाम शामिल हैं। यह संकेत देता है कि इस बार कहानी और बारीकियों को और भी विस्तार और विविधता के साथ परखा जाएगा। फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जिससे पहले ही इसके मोशन पोस्टर और विषय ने दर्शकों के बीच उत्साह और चर्चा पैदा कर दी है।
‘द केरल स्टोरी 2: गोज़ बियॉन्ड’ (The Kerala Story 2: Goes Beyond) को लेकर अभी आगे की कास्टिंग, प्लॉट डिटेल्स और म्यूज़िक से जुड़ी घोषणाए आने वाली हैं, जिनके लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।


