spot_img

Mohali : रणजी ट्रॉफी में केएल राहुल की वापसी, देवदत्त पडिक्कल होंगे कर्नाटक के कप्तान

Mohali: KL Rahul returns to Ranji Trophy, Devdutt Padikkal to captain Karnataka

मोहाली : (Mohali) भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल (Indian team’s star batsman KL Rahul) की कर्नाटक टीम में वापसी हो गई है। उन्हें पंजाब के खिलाफ होने वाले आगामी रणजी ट्रॉफी मुकाबले (upcoming Ranji Trophy match against Punjab) के लिए कर्नाटक की टीम में शामिल किया गया है। यह मैच 29 जनवरी से मोहाली में खेला जाएगा।

इस अहम मुकाबले में कर्नाटक टीम की कमान देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal will captain the Karnataka team) के हाथों में होगी। राहुल की वापसी से टीम की बल्लेबाज़ी को बड़ी मजबूती मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा (Fast bowler Prasidh Krishna) भी टीम का हिस्सा हैं, जिससे कर्नाटक के पेस अटैक को अतिरिक्त धार मिलेगी। हालांकि, अनुभवी बल्लेबाज़ करुण नायर (batsman Karun Nair) इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जिससे टीम के मिडिल ऑर्डर को झटका लगा है।

यह मुकाबला ग्रुप बी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां नॉकआउट चरण की दो जगहों के लिए चार टीमों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और सौराष्ट्र (Maharashtra, Madhya Pradesh, Karnataka, and Saurashtra) अभी भी क्वार्टरफाइनल की दौड़ में बने हुए हैं।

ग्रुप बी में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बीच होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए लगभग नॉकआउट जैसा होगा, जबकि सौराष्ट्र का सामना चंडीगढ़ से होगा। ऐसे में कर्नाटक के लिए पंजाब के खिलाफ जीत बेहद जरूरी हो गई है।

कर्नाटक की टीम अपने पिछले मुकाबले में अलूर में मध्य प्रदेश से 217 रन की करारी हार झेल चुकी है। ऐसे में टीम पंजाब के खिलाफ जीत दर्ज कर अंक तालिका में मजबूती हासिल करने की कोशिश करेगी।

Mumbai : गौतम बुद्ध की भाईचारे की भावना संविधान के दिल में है : मुख्यमंत्री

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने गणतंत्र दिवस के पर्व पर सोमवार को मुंबई में कहा...

Explore our articles