spot_img

Mumbai : ‘मर्दानी 3’ का नया गाना रिलीज़, रानी मुखर्जी फिर बनीं ‘बब्बर शेरनी’

Mumbai: New Song from 'Mardaani 3' Released, Rani Mukerji Returns as the 'Lioness'

मुंबई : (Mumbai) यश राज फिल्म्स के बैनर (Yash Raj Films banner) तले बनी रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर और जांबाज पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी कर रही हैं। इस बार उनकी जंग एक क्रूर सामाजिक अपराध के खिलाफ है, जिसमें वह समय के साथ दौड़ लगाते हुए 93 लापता लड़कियों को बचाने के मिशन पर निकलती नजर आएंगी।

फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ रही है। इसी बीच यश राज फिल्म्स ने फिल्म का नया गीत ‘बब्बर शेरनी’ (Babbar Sherni) रिलीज किया है, जो रानी मुखर्जी की पावरफुल मौजूदगी और शिवानी शिवाजी रॉय के मजबूत व्यक्तित्व का उत्सव मनाता है। यह गीत समाज की उन महिलाओं को सलाम करता है, जो हर हाल में मजबूती और साहस के साथ खड़ी रहती हैं। गीत को सार्थक कल्याणी ने कंपोज़, प्रोड्यूस और अरेंज किया है, इसके बोल श्रुति शुक्ला ने लिखे हैं, जबकि इसमें डी एमसी का प्रभावशाली रैप सेगमेंट भी शामिल है।

गीत को लेकर रानी मुखर्जी ने कहा कि ‘बब्बर शेरनी’ फिल्म की आत्मा को आवाज़ देता है। यह मर्दानी की अडिग भावना, साहस और न्याय के प्रति दृढ़ संकल्प को पूरी ताकत के साथ दर्शाता है। उनके मुताबिक, यह सिर्फ एक प्रमोशनल ट्रैक नहीं, बल्कि शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार का भावनात्मक और वैचारिक विस्तार है, जो यह बताता है कि असल मायनों में ‘मर्दानी’ होने का क्या अर्थ है।

फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला ने किया है, जबकि इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस (directed by Abhiraj Minawala and produced by Aditya Chopra) किया है। ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी सामाजिक रूप से प्रासंगिक मुद्दों को उठाने के लिए जानी जाती है। जहां पहली फिल्म में मानव तस्करी की भयावह सच्चाइयों को दिखाया गया था, वहीं ‘मर्दानी 2’ ने एक सीरियल रेपिस्ट की खौफनाक मानसिकता को उजागर किया था। अब ‘मर्दानी 3’ समाज की एक और गंभीर और अंधेरी सच्चाई से पर्दा उठाने के लिए तैयार है। ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी, 2026 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Hamirpur : कानपुर-सागर हाईवे 24 घंटे से जाम में फंसा, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलायें सबसे अधिक परेशान

20 किमी तक रेंगते रहे वाहनहमीरपुर : (Hamirpur) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिलेे में कानपुर सागर नेशनल हाईवे (Kanpur-Sagar National Highway in Hamirpur district)...

Explore our articles