
सामाजिक संगठनों की पहल पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मुंबई : (Mumbai) मानखुर्द क्षेत्र के मातंग ऋषि नगर, 20 फीट रोड, मंडाला, मानखुर्द-400043 में रहने वाली रोहिणी जयस्वार (25) ने राजू श्रीपद जयस्वार के खिलाफ पिछले 13 वर्षों से जारी यौन शोषण को लेकर गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने 6 नवंबर 2025 को मानवता सेवा एवं जनकल्याण प्रतिष्ठान (Manavta Seva Evam Jan Kalyan Pratishthan), दिव्यांग नवसंजीवन व योग विद्या सेवा तथा आदिवासी बहुजन पर्यावरण सेवा कुटुंब फाउंडेशन जैसे सामाजिक संगठनों के पास लिखित शिकायत दी। इस दौरान पीड़िता का बयान संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मो. वसीम वकील अहमद खान एवं महाराष्ट्र राज्य महिला अध्यक्षा (Maharashtra State Women’s President) सारिका लोखंडे की उपस्थिति में दर्ज किया गया।
इसके पश्चात 7 नवंबर 2025 को संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने मानखुर्द पुलिस थाने पहुंचकर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधु घोरपडे को शिकायत सौंपी। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने तत्काल जांच के आदेश दिए। प्रकरण की जांच एपीआई मंचेकर द्वारा उनकी टीम के साथ की गई। जांच में राजू श्रीपद जयस्वार आरोपी पाए जाने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया। पीड़ित महिला को न्याय दिलाने के लिए त्वरित व प्रभावी कार्रवाई करने पर संबंधित संगठनों ने मानखुर्द पुलिस प्रशासन (Mankhurd police administration) का आभार व्यक्त किया है।


