Quetta : फ्री बलोचिस्तान मूवमेंट ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को दी शतायु होने पर दी बधाई, एकता के प्रयासों की सराहना की

0
35

क्वेटा : (Quetta) स्वतंत्र बलाेचिस्तान गणराज्य (The Balochistan Liberation Movement) के लिए संघर्षरत बलोचिस्तान मुक्ति आंदोलन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के साै वर्ष पूरे होने पर संगठन काे शुभकामनाएं देते हुए भारत में राष्ट्रीय एकता स्थापित करने के उसके प्रयासाें की सराहना की है।

बलाेचिस्तान मुक्ति आंदोलन के सक्रिय कार्यकर्ता मीर यार बलाेच (Mir Yar Baloch, an active member of the Balochistan Liberation Movement) ने गुरूवार काे संघ काे भेजे संदेश में कहा, “संगठन के गौरवशाली 100 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर हम इसके संस्थापकों, नेतृत्व और प्रत्येक सदस्य को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।” संदेश के मुताबिक संघ ने बुद्धिजीवियों को पोषित करने, अनुशासन स्थापित करने के अलावा साहस, राष्ट्रीय एकता और दृढ़ विश्वास के साथ चुनौतियों का सामना करने के लिए एक एकजुट राष्ट्रव्यापी मंच प्रदान करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। संगठन के दृष्टिकोण और समर्पण ने अनगिनत व्यक्तियों को समाज और राष्ट्र की निःस्वार्थ सेवा करने के लिए प्रेरित किया है।

बलोच नेता ने कहा, “हम कामना करते हैं कि संघ का नेतृत्व राष्ट्र को एकजुट करने, अपनी विरासत की रक्षा करने, सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित करने और भावी पीढ़ियों को शक्ति, सद्भाव और प्रगति की ओर ले जाने के अपने महान मिशन में निरंतर सफलता प्राप्त करे।” संदेश में कहा गया है कि छह करोड़ बलोच लोग भारत को पाकिस्तान प्रायाेजित आतंकवाद से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह समय कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने और क्षेत्रीय अखंडता एवं संप्रभुता पर मंडराते खतराें का मिलकर मुकाबला करने का है।