spot_img

Kathmandu : जलकर खंडहर बन चुके घर को देखने पहुंची ओली की पत्नी राधिका शाक्य

काठमांडू : (Kathmandu) जेन जी आंदोलन के कारण प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ हुए केपी शर्मा ओली की पत्नी शनिवार को काठमांडू के अपने उस घर को (The wife of KP Sharma Oli, who was ousted as Prime Minister due to the Zenji movement, visited her house in Kathmandu on Saturday) देखने पहुंची, जो जलकर पूरी तरह से खंडहर बन चुका है। घर की हालत देखकर वह काफी भावुक हो गईं।

घर की बस दीवारें बची है और बाकी पूरी तरह से सामान जलकर खाक हो चुका है। राधिका शाक्य ने कहा कि घर के जलने का उन्हें उतना दुख नहीं है, लेकिन यहां कई ऐसी सामग्रियां थी, जो इतिहास को बयान करती थीं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने घर नहीं, बल्कि इतिहास को जला (She said that the protesters burned down history, not the house) दिया।

राधिका ने कहा वो इस घर को संग्रहालय बना कर सरकार को सौंपने का ऐलान पहले ही कर चुकी (she had already announced that she would turn the house into a museum and hand it over to the government) थीं, इसीलिए घर में कम्युनिस्ट आंदोलन से जुड़े सामानों और साहित्य को रखा गया था। ओली की पत्नी ने कहा कि जेन जी प्रदर्शनकारियों ने कभी इतिहास पढ़ा होता, तो उनको इसका महत्व समझ में आता

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles