Mumbai/New Delhi : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9.32 अरब डॉलर घटकर 688.87 अरब डॉलर पर

0
27

मुंबई/नई दिल्‍ली : (Mumbai/New Delhi) देश का विदेशी मुद्रा भंडार एक अगस्त को समाप्त हफ्ते में 9.32 अरब डॉलर घटकर 688.87 अरब डॉलर रह गया। इससे पिछले सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.70 अरब डॉलर बढ़कर 698.19 अरब डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया था।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) (RBI) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि एक अगस्त को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9.32 अरब डॉलर घटकर 688.87 अरब डॉलर रह गया। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम घटक, विदेशी मुद्रा आस्तियां 7.32 अरब डॉलर घटकर 581.61 अरब डॉलर रह गईं।

आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि के दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.71 अरब डॉलर घटकर 83.99 अरब डॉलर रह गया। आरबीआई के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights) (SDR) 23.7 करोड़ डॉलर घटकर 18.57 अरब डॉलर रहा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) (IMF) के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 5.9 करोड़ डॉलर घटकर 4.69 अरब डॉलर रह गया।

उल्‍लेखनीय है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर, 2024 के अंत में बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।