सियोल : (Seoul) दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक येओल की पत्नी किम कियोन (South Korean former President Yoon Suk Yeol’s wife Kim Kyeon Hee) ही से अभियोजन पक्ष ने आपराधिक संदिग्ध के रूप में पूछताछ की है। इस तरह की पूछताछ में शामिल होने वाली किम पहली पूर्व प्रथम महिला (Kim is the first former first lady to be involved in such an interrogation) हैं। 52 वर्षीय किम बुधवार सुबह मिन जोंग-की के नेतृत्व वाली एक विशेष वकील टीम के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित हुईं। इस टीम को पूर्व प्रथम महिला से जुड़े आरोपों की जांच का काम सौंपा गया है।
द कोरिया हेराल्ड अखबार (According to The Korea Herald newspaper) की खबर के अनुसार किम से पूछताछ 02 जुलाई को टीम के आधिकारिक रूप से गठित होने के लगभग एक महीने बाद हुई है। किम ने जांच में शामिल होने से पहले पत्रकारों से कहा, “मैं लोगों से ईमानदारी से क्षमा चाहती हूं। मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगी।”
हालांकि, पूर्व प्रथम महिला ली सून-जा (पूर्व राष्ट्रपति चुन डू-ह्वान की पत्नी) और क्वोन यांग-सूक (पूर्व राष्ट्रपति रोह मू-ह्यून की पत्नी) को अभियोजन पक्ष ने क्रमशः 2004 और 2009 में तलब किया था, लेकिन उनसे संदिग्ध के रूप में पूछताछ नहीं की गई। सहायक विशेष वकील मून होंग-जू ने ब्रीफिंग में बताया कि जांच आधी से अधिक पूरी हो चुकी है। उनसे आयातित कार डीलर डॉयच मोटर्स के शेयर मूल्य में हेराफेरी, रिश्वतखोरी के एक मामले और 2022 के उपचुनाव में प्रभाव डालने के मामले में उनकी कथित संलिप्तता से संबंधित (alleged involvement in the manipulation of the share price of imported car dealer Deutsch Motors, a case of bribery and influence in the 2022 by-election) विषयों पर पूछताछ की गई। रिश्वतखोरी का मामला किम के जियोन सियोंग-बे से संबंधों से जुड़ा है। पूर्व प्रथम महिला किम से 29 नवंबर तक पूछताछ जारी रह सकती है।