spot_img

Mumbai : ‘रोमियो’ में शाहिद संग नजर आएंगी तमन्ना भाटिया

मुंबई : (Mumbai) विशाल भारद्वाज के निर्देशन (Vishal Bhardwaj’s directorial venture ‘Romeo’) में बन रही फिल्म ‘रोमियो’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है और इसे इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है। फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर (Shahid Kapoor will be seen in the lead role in the film)आएंगे, और उनके साथ पहली बार अभिनेत्री तपसी डिमरी (actress Taapsee Dimri) स्क्रीन शेयर करेंगी। अब इस फिल्म से एक और बड़ी अपडेट सामने आई है, ‘रोमियो’ में तमन्ना भाटिया की एंट्री हो (Tamannaah Bhatia has entered ‘Romeo’) चुकी है। तमन्ना के जुड़ने से फिल्म की स्टारकास्ट और भी दिलचस्प हो गई है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता अब और बढ़ गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के बाद अब विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘रोमियो’ की स्टारकास्ट में तमन्ना भाटिया का नाम भी जुड़ गया है। वह फिल्म में एक अहम किरदार निभा रही हैं, जिसे लेकर वह और शाहिद दोनों ही काफी उत्साहित हैं, क्योंकि यह पहली बार है जब दोनों कलाकार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि तमन्ना ने अपनी शूटिंग शुरू कर दी है और फिलहाल फिल्म अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी है।

शाहिद कपूर की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन जाने-माने फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज कर रहे हैं, जो ‘कमीने’, ‘7 खून माफ’, ‘हैदर’, ‘पटाखा’ और हालिया रिलीज ‘खुफिया’ जैसी सराही गई फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं। फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले किया (film is being produced under the banner of Sajid Nadiadwala) जा रहा है। खास बात यह है कि अभिनेत्री दिशा पाटनी भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, (release in theatres on December 5, 2025) और बॉक्स ऑफिस पर इसका सीधा मुकाबला रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ से होगा।

Bengaluru : भारत बनाम नीदरलैंड्स डेविस कप क्वालिफायर्स: शेड्यूल और टिकट बिक्री का ऐलान

बेंगलुरु : (Bengaluru) भारत और नीदरलैंड्स के बीच डेविस कप क्वालिफायर्स राउंड-1 (Davis Cup Qualifiers Round 1 match between India and the Netherlands) मुकाबले...

Explore our articles