Jagdalpur : आमरण अनशन पर बैठे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियाें के साथ घट सकती है अप्रिय घटना : लखेश्वर बघेल

0
24

जगदलपुर : (Jagdalpur) बस्तर जिला स्कूल, आश्रम, छात्रावास शासकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कल्याण संघ, जगदलपुर का एक प्रतिनिधिमंडल आज रविवार काे कांग्रेस के बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल (Congress’ Bastar MLA Lakheshwar Baghel) से मिला और वर्ष 2014 में विशेष सीधी भर्ती अभियान के तहत नियुक्त 186 पूर्णकालीक स्वीपर कर्मचारियों को नियमित किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर यह कर्मचारी जगदलपुर से रायपुर तक पदयात्रा कर चुके हैं, जिसकी व्यापक कवरेज समाचार पत्रों में हुई थी इसके साथ ही 15 जुलाई 2025 को विधानसभा घेराव और 16 जुलाई 2025 से ग्राम तूता, रायपुर में परिवार सहित अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर भी बैठे हुए हैं।

बस्तर विधायक बघेल ने मुख्यमंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग (Minister of Chief Minister Tribal Welfare Department) के मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि यह स्थिति अब अत्यंत गंभीर और संवेदनशील हो चुकी है तथा यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है। विधायक ने मुख्यमंत्री आदिम जाति कल्याण मंत्री से आग्रह किया कि वे तत्काल इस विषय से जुड़े प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिए आमंत्रित करें तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में नियमों के अधीन यदि मांग विचार योग्य हो, तो प्रकरण का सकारात्मक समाधान कराकर आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास करें।

विधायक बघेल (MLA Baghel) ने पत्र में कहा है कि प्रतिनिधिमंडल की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया है। पत्र में विधायक ने उल्लेख किया कि नियुक्ति के 11 वर्ष बीत जाने के बावजूद इन कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं हो पाया है, जिससे वे और उनके परिवार में गहरा असंतोष और आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। विधायक बघेल ने अपने पत्र में विशेष रूप से रेखांकित किया कि यह मुद्दा सीधे बस्तर जैसे आदिवासी अंचल से जुड़ा हुआ है, अतः सरकार और विभाग को पूरी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इन कर्मचारियों और उनके परिवारों को न्याय मिल सके और वे सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।