Quetta (Balochistan) : बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी और 23 सैन्यकर्मियों की हत्या की जिम्मेदारी ली

0
43

क्वेटा (बलूचिस्तान) : (Quetta (Balochistan)) पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Pakistan’s Balochistan) में संघीय हुकूमत से आजादी की लड़ाई लड़ रही बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक विज्ञप्ति में सशस्त्र हमलों की जिम्मेदारी ली है। बीएलए ने कहा कि उसके लड़ाकों ने पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत कम से कम 23 सैन्यकर्मियों की हत्या कर दी। सशस्त्र हमलों में सैन्य बुनियादी ढांचे और खुफिया जानकारी से जुड़ी संपत्तियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया।

द बलूचिस्तान पोस्ट की खबर के (The Balochistan Post) अनुसार, बलूच लिबरेशन आर्मी की 25 जुलाई को मीडिया को जारी विज्ञप्ति में बीएलए प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा (BLA spokesperson Jiyand Baloch) कि समूह के लड़ाकों ने मस्तुंग, कलात, जमुरान, बुलेदा और क्वेटा में पाकिस्तान की सेना को निशाना बनाया। साथ ही नुश्की, दलबंदिन और पंजगुर में भी हमले किए। यह हमले संघीय सरकार और उसकी सेना यह बताने के लिए किए गए कि आजादी के सिवा और कोई बात स्वीकार नहीं।

बीएलए के अनुसार, 22 जुलाई को कलात के कोहाक क्षेत्र में पाकिस्तान के सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया गया। बीएलए ने दावा किया कि हमले में तीन सैन्य वाहन सीधे तौर पर क्षतिग्रस्त हुए और लड़ाकों ने पीछे हट रहे सैनिकों को घेर लिया। इस दौरान 13 सैनिक मौके पर ही मारे गए। घटनास्थल से सैनिकों के हथियार छीन लिए गए

इसके अलावा मस्तुंग के तल्ख कावी क्षेत्र में बीएलए लड़ाकों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से (improvised explosive device (IED) in Talkh Qawi area of Mastung) सैन्य कर्मियों को निशाना बनाया। इसमें मेजर जियाद नामक एक वरिष्ठ अधिकारी सहित छह लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। मस्तुंग के आब गुल क्षेत्र में एक दूसरे आईईडी हमले में कथित तौर पर दो और सैनिक मारे गए और चार घायल हो गए।

बीएलए ने नुश्की में मुआविया जमालदिनी की लक्षित हत्या की भी जिम्मेदारी ली है। बयान में मुआविया जमालदिनी को एक राज्य समर्थित सशस्त्र समूह का प्रमुख व्यक्ति बताया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार, नुश्की के जियारत दस्तगीर क्रॉस और दलबंदिन के कुरोद फाटक में खनिजों का परिवहन कर रहे दो वाहनों को आग लगाकर नष्ट कर दिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि 22 जुलाई को जमुरान के अर्चनान इलाके (Archanan area of Jamuran) में बीएलए के लड़ाकों ने रिमोट-नियंत्रित आईईडी हमले में एक पाकिस्तानी सैनिक की हत्या कर दी। बुलेदा के गिल्ली इलाके में एक सैन्य वाहन को निशाना बनाया गया। इसमें दो कर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

जीयंद बलूच ने दावा किया कि क्वेटा के अख्तराबाद इलाके में, बीएलए की एक इकाई ने कथित तौर पर एक सैन्य चौकी पर ग्रेनेड हमला किया, और पंजगुर के पुलाबाद इलाके में, समूह ने पाकिस्तान की सेना के निगरानी कैमरों, टावरों और संबंधित उपकरणों को नष्ट कर दिया। बीएलए ने बयान के अंत में बलूच राष्ट्रीय मुक्ति प्राप्त होने तक सशस्त्र प्रतिरोध जारी रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।