Firozabad : प्रेमी-प्रेमिका ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

0
51

फिरोजाबाद : (Firozabad) थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत (Jasrana police station area) गुरुवार को एक ही गांव में एक शादीशुदा युवक व एक किशाेरी का शव अपने-अपने घर में फंदे पर लटका मिला है। दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध थे। पुलिस मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है और मामले की जांच में जुट गई है।

पूरा मामला जसराना क्षेत्र के गांव अकबरपुर कुतकपुर (Akbarpur Kutakpur village of Jasrana area) का है। यहां रहने वाले आकाश (20) और भारती (16) (Akash (20) and Bharti (16)) के शव गुरुवार को अपने-अपने घरों में फंदे पर लटके मिलने से दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों के घर गांव की एक गली में 100 मीटर की दूरी पर हैं। जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है।

परिजनों के अनुसार मृतक आकाश की डेढ़ वर्ष पूर्व मैनपुरी की एक युवती से शादी हुई थी। आकाश खेती करता था। वह घर में अपनी मां कलावती देवी और छोटे भाई कुलदीप के साथ रहता था। पिता राजेश की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। आकाश की पत्नी नेहा नाै महीने की प्रेग्नेंट है। इस समय वह अपने मायके मैनपुरी के नगला पायावर गांव में रह रही है। वहीं मृतका भारती के पिता रत्नेश गांव में पल्लेदारी का काम करते हैं। मां सरोज देवी मजदूरी करती हैं। उसने राजकीय इंटर कॉलेज से 9वीं पास करके इसी साल हाईस्कूल में एडमिशन लिया था।

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिसेन का कहना है एक युवक व किशाेरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। युवक शादी शुदा था। जांच में पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध थे। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।