Araria : पिस्टल की नोंक पर 1.40 लाख की छिनतई का आरोप,दो के खिलाफ पीड़ित ने दिया थाना में आवेदन

0
23

अररिया : (Araria) जिले के नरपतगंज थाना (Narpatganj police station) क्षेत्र के फरही वार्ड संख्या 06 निवासी गुड्डू कुमार ने नरपतगंज थाना में आवेदन देकर छिनतई और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

आवेदन में गुड्डू कुमार ने बताया कि वह फारबिसगंज जा रहा था।घर से थोड़ी दूर जाकर अपने भाई से बात कर रहा था कि उसी दौरान फरही वार्ड संख्या 7 के प्रमोद यादव और कौशल यादव ने पिस्टल सटाकर पॉकेट में रखे 1.40 लाख रुपये नगद एवं सोने का चेन और अंगूठी छीन लिया।आवेदन में गुड्डू ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर थाना में आवेदन दिया तो पूरे परिवार को मार दूंगा।पीड़ित ने बताया कि प्रमोद यादव आदतन अपराधी रहा है और उस पर हत्या एवं डकैती जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।

आवेदन में गुड्डू ने अपने जानमाल की सुरक्षा एवं नामजद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले पर नरपतगंज थाना प्रभारी कुमार विकास ने कहा कि फिलहाल मांमला मेरे संज्ञान में नहीं है।अगर कोई आपराधिक घटना हुई है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।