Mumbai : दुनियाभर में छाया आमिर खान का जादू, ‘सितारे जमीन पर’ ने पार किया 200 करोड़ का आंकड़ा

0
30

मुंबई : (Mumbai) आमिर खान की स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (film ‘Sitare Zameen Par’) 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब भी दर्शकों के बीच इसकी जबरदस्त पकड़ बनी हुई है। फिल्म को पहले ही सुपरहिट घोषित किया जा चुका है, और दूसरे हफ्ते में भी इसका जादू बरकरार है। ‘सितारे जमीन पर’ न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत रही है, बल्कि लगातार कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी तोड़ रही है। अब 13वें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, आमिर खान (Aamir Khan’) की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने अपनी रिलीज के 13वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस कमाई के साथ फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 132.90 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस फिल्म का जादू कायम है। अब तक दुनियाभर में ‘सितारे जमीन पर’ ने कुल 208 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। मौजूदा रफ्तार को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि फिलहाल इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस से हिलाना बेहद मुश्किल है।

‘सितारे जमीन पर’ में पहली बार आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा (Aamir Khan and Genelia D’Souza’) की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई है। फिल्म में जेनेलिया ने आमिर की पत्नी सुनीता की भूमिका निभाई है, जबकि आमिर एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित है और इसे आरएस प्रसन्ना ने निर्देशित किया है। आमिर खान ने इस प्रोजेक्ट को अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।