New Delhi : राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने कहा-यह भारतीय सेना के शौर्य का अपमान

0
117

नई दिल्ली : (New Delhi) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के बयान पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने पलटवार करते हुए इसे सेना का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस प्रकार सेना द्वारा दिखाए गए अप्रतिम शौर्य और सेना के अधिकारियों द्वारा जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का विवरण दिया गया है, उसे सरेंडर से तुलना करना दर्शाता है कि ये मानसिकता कितनी खतरनाक हो चुकी है।

भाजपा मुख्यालय में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी (BJP spokesperson and MP Sudhanshu Trivedi) ने कहा कि एक तरफ भारत द्वारा भेजे गए संयुक्त संसदीय दल में कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों के सांसद दुनिया के भिन्न-भिन्न देशों में भारत के पक्ष को गंभीरता के साथ और पूरे राष्ट्र की एकजुटता के साथ रख कर वापस आ रहे हैं। वहीं, राहुल गांधी निहायत ही स्तरहीन बातें कर विश्व को बता रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष का पद पाने के बाद भी उनके अंदर गंभीरता और नेता प्रतिपक्ष की परिपक्वता का घोर अभाव है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया है जो पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने भी नहीं बोला, पाकिस्तान के किसी आतंकी संगठन ने भी नहीं बोला, मौलाना मसूद अजहर ने भी नहीं बोला, हाफिज सईद ने भी नहीं बोला। उन्होंने कहा को इसमें किसी ने ये शब्द नहीं बोला है कि भारत ने सरेंडर किया है, बल्कि उन लोगों ने अपनी तकलीफों का इजहार गाहे-बगाहे किया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की घोषणा की- भाजपा नेताओं या उनके प्रवक्ताओं ने नहीं। जिस तरह से राहुल गांधी ने सशस्त्र बलों की सफलता की तुलना ‘आत्मसमर्पण’ से की, वह उनकी वीरता और बलिदान का स्पष्ट अपमान है।