Chandigarh : सुप्रीम काेर्ट के आदेश पर डीजीपी ने किया गठन

0
77

चंडीगढ़ : (Chandigarh) हरियाणा पुलिस महानिदेशक ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए सोनीपत की अशोका विश्वविद्यालय के प्रो. अली खान महमूदाबाद के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। इस एसआईटी का नेतृत्व सोनीपत की पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह करेंगी।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने गुरुवार काे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) ममता सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन कर दिया है। करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया और गुरुग्राम एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण को इस एसआईटी का सदस्य बनाया गया है। ममता सिंह सोनीपत की पुलिस आयुक्त भी हैं। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने बुधवार को प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को अंतरिम जमानत देते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को दर्ज एफआइआर की जांच के लिए 24 घंटे के भीतर महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआइटी गठित करने का आदेश दिया था, जिसमें एक पुलिस अधीक्षक रैंक की महिला अधिकारी शामिल हो।

पुलिस महानिदेशक ने एसआइटी गठन के आदेश जारी करते हुए कहा है कि सुप्रीम काेर्ट ने 21 मई को पारित एक आदेश के अनुपालन में आइपीएस ममता सिंह की अगुवाई में बनाया गया विशेष जांच दल 17 मई को दर्ज एफआईआर के मामले में जांच करेगा। इस केस में दो एफआईआर दर्ज हैं। एसआईटी दोनों एफआईआर की जांच तेजी से पूरी करेगी और बीएनएसएस-2023 की धारा 193 के तहत जल्द से जल्द एक रिपोर्ट पेश करेगी।

उल्लेखनीय है कि एफआईआर दर्ज हाेने के बाद पुलिस ने प्राे अली खान महमूदाबाद को 18 मई को गिरफ्तार किया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद गुरुवार की शाम प्राे अली काे सोनीपत जेल से रिहा कर दिया गया है।