Kannauj : गलत इंजेक्शन से किशोरी की मौत, परिजनों का हंगामा, सपा व भाजपा आमने-सामने

0
48

कन्नौज : (Kannauj) छिबरामऊ स्थित एक अस्पताल में बुखार से पीड़ित किशोरी ने दम तोड़ दिया। इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा काटा। भीड़ के गुस्से को देखते हुए दो थानों की फोर्स बुला लिया गया। किशोरी के पिता ने अस्पताल संचालक पर कार्यवाही के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

आज दिन भर इस मामले को लेकर जमकर राजनीति होती रही। सबसे पहले सपा ने ट्वीट किया कि “बेटी की मौत पर न्याय मांगा तो मिली लाठियां”।
इसके लगभग फौरन बाद विधायक अर्चना पांडेय ने फेसबुक पर पोस्ट कर न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने और प्रशासन के साथ होने का ऐलान किया।

छिबरामऊ नगर के बुद्ध कूंचा मोहल्ले के रहने वाले राजेश गुप्ता की 15 वर्षीय बेटी रुचि उर्फ लाडो को तेज बुखार आया तो उसकी मां अर्चना गुप्ता और भाई राज गुप्ता प्राइवेट अस्पताल ले गए। छिबरामऊ के पूर्वी बाईपास स्थित श्री कृष्णा हॉस्पिटल में स्टाफ ने जांच की तो बुखार 100 डिग्री तक निकला। इसके बाद उसको ड्रिप लगा दी गई। तीन से चार घण्टे में उसे आराम मिलने लगा। इसी दौरान अस्पताल स्टाफ ने रुचि को एक इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।

तबियत खराब होती देख डॉक्टर ने उसे फर्रुखाबाद जिले के अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी। परिजन उसको फर्रुखाबाद ले जाने लगे, तभी रुचि ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत होते ही डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ के लोग वहां से खिसक गए।
इस दौरान राजेश गुप्ता के मोहल्ले और उनके पैतृक गांव बेहटा खास से लोगों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुटने लगी। भीड़ ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी। उधर मामले की जानकारी मिलते ही सीओ छिबरामऊ मनोज कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी फोर्स के साथ पहुंच गए।

उपद्रव की आशंका के चलते सौरिख और विशुनगढ़ थानों की फोर्स भी बुला लिया गया। यहां पुलिस अधिकारियों ने किसी प्रकार भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया। सीओ ने कार्यवाही का भरोसा दिया। जिसके बाद रुचि के पिता राजेश गुप्ता ने तहरीर दी और अस्पताल स्टाफ पर पैसों के लालच में बेवजह इंजेक्शन देने के आरोप लगाए।