Mumbai : कंगना रनौत को मिला हॉलीवुड फिल्म का ऑफर

0
55

मुंबई : (Mumbai) प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण की तरह अब कंगना रनौत (Priyanka Chopra and Deepika Padukone, Kangana Ranaut)भी हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी से पहचान बनाने के बाद कंगना काे हाॅलीवुड से ऑफर मिला है। खबर है कि उन्हें एक जबरदस्त साइकोलॉजिकल हॉरर ड्रामा फिल्म ऑफर हुई है, जिसे लेकर वे काफी चर्चा है।

कंगना काफी समय से हॉलीवुड प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही थीं, लेकिन वह किसी साधारण स्क्रिप्ट से समझौता नहीं करना चाहती थीं। अब जाकर उन्हें एक ऐसी फिल्म मिली है, जो न केवल उनकी प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर दिखाने का मौका देगी, बल्कि दर्शकों को भी चौंकाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत जल्द ही हॉलीवुड की साइकोलॉजिकल हॉरर ड्रामा फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ में नजर आएंगी। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की धमाकेदार शुरुआत मानी जा रही है। इस फिल्म में कंगना के साथ हॉलीवुड अभिनेता टायलर पोसी और सिल्वेस्टर स्टेलोन की बेटी स्कारलेट रोज स्टेलोन भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगी। ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ का निर्देशन अनुराग रुद्र कर रहे हैं और इसकी शूटिंग इस गर्मी में न्यूयॉर्क में शुरू होने वाली है। कंगना के फैंस के लिए यह खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं है, क्योंकि लंबे समय से वह हॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में थीं।

आने वाली फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ (film ‘Blessed Be the Evil’) की कहानी एक ईसाई शादीशुदा जोड़े के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो गर्भपात के दर्द से गुजर रहा है। अपने दुखद अतीत को पीछे छोड़कर वे एक नई शुरुआत की तलाश में हैं। इस सिलसिले में वे एक पुराने और सुनसान पड़े खेत को खरीदते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि यह जगह अतीत के खौफनाक रहस्यों से भरी हुई है। वहां पहुंचने के बाद उनका सामना एक खतरनाक और दुष्ट शक्ति से होता है, जो उनकी मानसिक और भावनात्मक परीक्षा लेने लगती है। निर्देशक अनुराग रुद्र को पूरा विश्वास है कि यह कहानी, जो उनके दिल को छू गई, वही असर दर्शकों पर भी छोड़ेगी, एक ऐसी यात्रा, जो डर के साथ-साथ गहरे भावनात्मक जुड़ाव की भी पेशकश करेगी।