पलामू : (Palamu) पलामू पुलिस ने छतरपुर में अशोक कुमार सोनी की ज्वेलरी दुकान से सोना और चांदी के बने गहने चोरी मामले में दर्ज एफआइआर के आधार पर बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जेवर कारोबारी लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी के छह किलो चांदी से बने गहने और 14 ग्राम गला हुआ सोना बरामद किया गया है। इसके दुकान में चोरी के सामान बेचने वाले चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही थी। अन्य सामान बरामद नहीं हुए हैं।
एएसपी राकेश कुमार सिंह ने गुरूवार को बताया कि अशोक कुमार सोनी की दुकान का शटर का ताला तोड़कर सोने और चांदी के बना गहना चोरी हो गया था। इस संबंध में मामला दर्ज होने पर छतरपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। गुप्त सूचना और तकनीकी शाखा के सहयोग से इस कांड में शामिल जेवर कारोबारी अभिषेक कुमार को पकड़ा गया। जांच में पता चला कि आरोपित चोरी का माल आधे से भी कम दाम में खरीदता था। वह इस माल को पिघलाकर नए डिजाइन में तब्दील कर देता था।
पूछताछ में इसने अपना अपराध स्वीकार किया और चोरी के सामान खरीदने की बात कही। इसकी निशानदेही पर बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज में लक्ष्मी ज्वेलर्स से चोरी के छह किलो चांदी के गहने बरामद किए गए और 16 ग्राम गला हुआ सोना मिला। उन्होंने बताया कि अशोक कुमार सोनी की दुकान में चोरी होने के बाद सारे सामान अभिषेक ने खरीदे थे। चोरों के लगातार संपर्क में थे। फोन से सारी जानकारी मिली है। चोरी में शामिल चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी तेज की गई है।