Narayanpur : यात्री बस गढ़बेंगाल पुल के पास अनियंत्रित होकर पलटी, 12 घायल

0
44

नारायणपुर : (Narayanpur) जिला मुख्यालय से अबूझमाड़ के ओरछा की ओर जा रही बस्तर ट्रैवल्स की एक यात्री बस आज गुरुवार दोपहर में गढ़बेंगाल पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 12 यात्री घायल हो गए हैं। राहत की बात है कि इस हादसे में जनहानि नहीं हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बस क्रमांक सीजी 21 एफ 0926 यात्रियों से भरी हुई ओरछा की ओर जा रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार और क्षमता से अधिक यात्रियाें के बस में सवार हाेने को हादसे की प्रमुख वजह माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस की रफ्तार अधिक थी, जैसे ही बस पुल के पास पहुंची अनियंत्रित होकर पुल के किनारे ही पलट गई, अन्यथा यह हादसा भीषण हादसे में बदल जाता। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायल यात्रियों का इलाज जारी है, घायलाें में कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल नारायणपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और दुर्घटना की जांच कर रही है।