Ghaziabad : हरनंदीपुरम को स्मार्ट और सुरक्षित शहर के रूप में बसाने की कवायद में जुटा जीडीए

0
91
  • डीपीआर कंसलटेंट चयन की प्रक्रिया जारी- कई कंसल्टेंट कम्पनियों ने दिया प्रजेंटेशन

गाजियाबाद : (Ghaziabad) गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की प्रस्तावित हरनंदीपुरम योजना को एक आधुनिक, स्मार्ट और सुरक्षित शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में अहम पहल की जा रही है। इस उद्देश्य से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए उपयुक्त कंसलटेंट के चयन की प्रक्रिया चल रही है।
प्रस्तावित हरनंदीपुरम योजना के लिए निविदा (आरएफपी) के अंतर्गत बुधवार को तीन प्रमुख कंपनियों ने अपना प्रजेंटेशन दिया। इनमें

मैसर्स एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स वॉयन्त सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड तथा मैसर्स ट्रैकटेबल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। सभी प्रतिभागी कंपनियों ने योजना के विभिन्न पहलुओं पर अपनी-अपनी रणनीति और दृष्टिकोण प्रस्तुत किया, जिसमें हरनंदीपुरम को एक हरित, सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक टाउनशिप के रूप में विकसित करने पर ज़ोर दिया गया। उनके प्रस्तावों में ग्रीन ज़ोन का प्रतिशत, सुव्यवस्थित सड़क नेटवर्क, कॉमर्शियल बेल्ट, स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स, ऊर्जा प्रबंधन तथा महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी गई।

इस संबंध में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कहा कि हरनंदीपुरम योजना के सफल क्रियान्वयन के साथ गाजियाबाद को एक और आधुनिक और समृद्ध टाउनशिप मिलने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण ने लगभग एक दशक बाद नई योजना लाई जा रही है, इससे लोगों को रिहायशी घर, कॉमर्शियल दुकानों के साथ इंडस्ट्रियल भूखंड भी मिल सकेंगे। ग़ाज़ियाबाद वर्तमान में बहुत सारी आधुनिक ट्रांसपोर्ट सुविधाओं से कनेक्टेड हैं, जैसे मेट्रो, आरआरटीएस , रोड नेटवर्क, एयर कनेक्विटी आदि हैं। इससे लोग ग़ाज़ियाबाद में बसने का सपना देख रहे हैं, जिसे सच करने के लिए जीडीए प्रयासरत है।

प्रस्तावित आधारभूत संरचना सेवाएं तथा टाउनशिप में प्रस्तावित नवाचार कुल पांच बिंदुओं पर किया जाएगा। समिति ने मूल्यांकन के उपरांत सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली फर्म को डीपीआर तैयार करने के लिए चयनित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण बैठक में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स, सचिव, वित्त नियंत्रक, मुख्य नगर नियोजक, मुख्य अभियंता तथा अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे।