spot_img
HomelatestLucknow : हाकी फाइनल में यूपी ग्रेस को हराकर ओड़िसा की नावेल...

Lucknow : हाकी फाइनल में यूपी ग्रेस को हराकर ओड़िसा की नावेल टाटा ने खिताब पर किया कब्जा

लखनऊ : (Lucknow)आल इंडिया के.डी. सिंह बाबू सब जूनियर प्राइज मनी हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में यूपी ग्रेस को हराकर ओड़िसा की नावेल टाटा एकेडमी ने खिताब पर कब्जा जमा लिया। वहीं थर्ड प्लेस में पंजाब की राउंड ग्लास एकेडमी ने राजस्थान हाकी एसोसिएशन को 19-1 से मात देकर तीसरे स्थान को सुरक्षित कर लिया।

राउंड ग्लास एकेडमी शुरू में ही हावी हो गयी और पहले हाफ में ही लगातार छह गोल दागे। इसके बाद दूसरे हाफ में चार गोल किये। इसके बाद भी राजस्थान की टीम एक गोल भी नहीं कर सकी और मैदान में लड़खड़ाती नजर आयी।तीसरे हाफ में राउंड ग्लास ने दो गोल किये, चौथे हाफ में सात गोल कर काफी आगे बढ़ गयी। चौथे हाफ में राजस्थान की टीम ने भी एक गोल की। इस मैच में राउंड ग्लास ने 19-1 से मैच को जीत लिया।

वहीं फाइनल राउंड में यूपी ग्रेस और नावेल टाटा के बीच भी मुकाबला एकतरफा दिखा। पहले हाफ के पहले मिनट में ही नावेल टाटा की टीम ने एक गोल कर दिया। इसके बाद तुरंत तीसरे मिनट में दूसरा गोल किया। दूसरे हाफ में लगातार तीन गोल किये, लेकिन यूपी ग्रेस की टीम अभी तक एक गोल भी नहीं कर सकी। तीसरे और चौथे हाफ में भी नावेल टाटा की टीम ने एक-एक गोल कर दिये और मैच को सात-शून्य से जीत कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर