spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi : घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में लुढ़के...

New Delhi : घरेलू शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली : (New Delhi) घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में आज लगातार छठे दिन शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज बाजार कमजोरी के साथ खुला था। कारोबार की शुरुआत होने के बाद बिकवाली का दबाव लगातार बढ़ता चला गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की कमजोरी भी बढ़ती चली गई। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 1.15 प्रतिशत और निफ्टी 1.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, सन फार्मास्युटिकल्स और इन्फोसिस के शेयर 0.77 प्रतिशत से लेकर 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा अडाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 3.43 प्रतिशत से लेकर 2.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,444 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 225 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 2,219 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 4 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 26 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 6 शेयर हरे निशान में और 44 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 105.36 अंक की कमजोरी के साथ 76,188.24 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक की कमजोरी बढ़ती चली गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सुबह 10 बजे के करीब ये सूचकांक गिर कर 75,388.39 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 सेंसेक्स 879.52 अंक की कमजोरी के साथ 75,414.08 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 21 अंक फिसल कर 23,050.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक भी गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक गिर कर 22,814.50 अंक तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 235.90 अंक की कमजोरी के साथ 22,835.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 1,018.20 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 76,293 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 309.80 अंक यानी 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,071.80 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर