वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू और कोहली की हुई वापसी
कटक : (Cuttack) भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (England captain Jos Buttler) ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में तीन बदलाव किए हैं। मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। वहीं भारतीय टीम ने भी दो बदलाव किए हैं। यशस्वी जायसवाल की जगह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की टीम में वापसी हुई है। विराट पिछले मैच में घुटने में तकलीफ के कारण नहीं खेले थे। स्पिनर कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका मिला है।
उल्लेखनीय है कि भारत ने नागपुर में खेले गए पहले मैच में चार विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड- फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद।