spot_img
HomeJhansiAyushman Vaya Vandan Yojana : झांसी मंडल में बनाये गए 17 हजार...

Ayushman Vaya Vandan Yojana : झांसी मंडल में बनाये गए 17 हजार से ज्यादा बुजुर्गों के कार्ड

आयुष्मान योजना के अंतर्गत अब 70 साल से अधिक के बुजुर्गों को मिल रहा पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा
झांसी : (Jhansi)
आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के अंतर्गत 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा दिए जाने के लिए शुरू की गयी आयुष्मान वय वंदन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चिह्नित कर कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। झांसी मंडल के तीनों जिलों में अभी तक योजना के तहत 17 हजार से अधिक बुजुर्गों के कार्ड बनाये जा चुके हैं और निरंतर उन्हें चिह्नित कर कार्ड बनाये जाने का अभियान चलाया जा रहा है।

सितंबर महीने में केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के अंतर्गत 70 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को बिना किसी शर्त के योजना में शामिल किया है। इन बुजुर्गों को 5 लाख रुपये वार्षिक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है। बुजुर्गों के लिए शुरू की गयी इस पहल को आयुष्मान वय वंदन योजना का नाम दिया गया है। झांसी मंडल में इस योजना के अंतर्गत 17810 लाभार्थियों के कार्ड बनाये जा चुके हैं। झांसी में 8344, जालौन में 6565 और ललितपुर में 2901 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए हैं।

एनएचएम के मंडलीय परियोजना प्रबंधक आनंद चौबे ने बताया कि 70 वर्ष के अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना से कवर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर, आशाओं के माध्यम से प्रेरित करते हुए और लोगों को जानकारी प्रदान कर उन्हें कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लाभार्थी स्वयं भी ऑनलाइन यह कार्ड बना सकते हैं। झांसी मंडल में अभी तक इस योजना के अंतर्गत 17 हजार से अधिक कार्ड बनाये जा चुके हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर