spot_img
Homecrime newsJaunpur : पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड का मुख्य आरोपी कामरान गिरफ्तार

Jaunpur : पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड का मुख्य आरोपी कामरान गिरफ्तार

जौनपुर : (Jaunpur) शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के सबरहत गांव निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकांड (journalist Ashutosh Srivastava murder case) के मुख्य आरोपी अर्फी उर्फ कामरान को क्राइम ब्रांच टीम (Crime Branch team arrested Arfi alias Kamran) ने बुधवार की रात लाइन बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

विदित हो कि पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव को 13 मई को सुबह 9.30 बजे दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया तो कुछ लोग को एनकाउंटर में मार गिराया था। वहीं, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पत्रकार के भाई संतोष श्रीवास्तव लगातार पुलिस प्रशासन, जिलाधिकारी से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगातार मांग कर रहे हैं।

इस मामले में आशुतोष के भाई संतोष श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया था कि इस हत्याकांड का एक और आरोपी नासिर जमाल हैं, जिसे अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं। वह भूमाफिया है।

इस मामले में शुक्रवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर अरविंद कुमार ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य वांछित अभियुक्त कामरान (38) पुत्र मैनुद्दीन निवासी सबरहद शाहगंज जो माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट खारिज होने एवं निर्देशों के पश्चात जौनपुर न्यायालय में आत्मसमर्पण के लिए लाइन बाजार थाना क्षेत्र में मौजूद था, जिसे क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लाइन बाजार में सुपुर्द किया गया है। जहां से माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में लेकर गुरुवार को जेल भेजा गया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर