spot_img
HomechhattisgarhGariaband : गरियाबंद के मैनपुर में शराब घोटाले के आरोपित अनवर ढेबर...

Gariaband : गरियाबंद के मैनपुर में शराब घोटाले के आरोपित अनवर ढेबर के रिश्तेदार और रायपुर में चावल कारोबारी के घर ईडी का छापा

गरियाबंद /रायपुर : (Gariaband/Raipur) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मैनपुर में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) (ईडी) के अधिकारियों की टीम ने आज सुबह शराब घोटाले के आरोपित अनवर ढेबर के रिश्तेदार कारोबारी इकबाल मेमन के घर पर छापा मारा है। ईडी की एक अन्य टीम ने मौहदापारा में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर भी दबिश दी है।

गरियाबंद जिले के मैनपुर में ईडी की टीम आज सुबह 6 बजे 10 से ज्यादा गाड़ियों में कारोबारी इकबाल मेमन के घर पहुंची। टीम घर में प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है।पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई पिछले दो सालों में दो करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति खरीदने को लेकर की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जाड़ापदर में बनाए गए राइस मिल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया था। यह मिल इकबाल के बेटे गुलाम द्वारा बनाया जा रहा था। विवाद बढ़ने के पर ग्रामीणों ने ईडी के पास पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप था कि बेरोजगार गुलाम मेमन द्वारा पिछले एक डेढ़ साल में मैनपुर में दो करोड़ से ज्यादा की संपति की खरीद की गई है।राजधानी रायपुर में चावल कारोबारी रफीक मेमन के घर जांच एजेंसी ईडी ने दबिश दी है। रायपुर के मौदहापारा निवास स्थान पर सुबह-सुबह टीम ने छापा मारा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर